कम्प्यूटर कीबोर्ड मे कुल बारह फन्सन कीज (function keys)होते हैं जो F1 से लेकर F12 तक रहता है । प्रत्येक कीज का अलग अलग सॉफ्टवेयर मे अलग काम है । यह कम्प्यूटर कीबोर्ड का एक अत्यंत महत्वपूर्ण भाग है इसका उपयोग लगभग सभी सॉफ्टवेयर मे किया जाता है ।यह कम्प्यूटर कीबोर्ड मे सबसे ऊपर बाँए से दाँये भाग की ओर रहता है ।
Function keys |
Function keys | Function |
---|---|
F1 | किसी भी सॉफ्टवेयर मे F1 key प्रेस करने पर उस सॉफ्टवेयर का हेल्प सेंटर खूल जाता है । |
F2 | किसी भी फोल्डर को सलेक्ट करने के बाद F2 key प्रेस कर उसे झट से पुनर्नामित(rename) कर सकते हैं। |
F3 | एम एस वर्ड मे केस चेंज करने के लिए Shift के साथ F3 का यूज किया जाता है । Shift + F3 = small to capital letters Shift +F3 = capital to small letters |
F4 | अगर कम्प्यूटर मे कोई भी सॉफ्टवेयर ओपन न हो तो Alt के साथ F4 key press करने पर shutdown का dialog box आ जाएगा फिर enter press करने पर shutdown हो जायेगा अर्थात कम्प्यूटर बंद हो जाएग Alt + F4 = shutdown |
F5 | एकबार माउस से रिफ्रेश करने के बाद आप F5 key press कर कम्प्यूटर को Refresh कर सकते हैं । |
F6 | गूगल क्रोम मे आप F6 key press कर सीधे address bar मे जा सकते हैं । |
F7 | (1)MS word मे स्पेलिंग चेक करने के लिए F7 का यूज किया जाता है। (2)MS Word मे किसी शब्द से संबंधित शब्द सर्च करने के लिए Shift के साथ F7 का यूज किया जाता है । |
F8 | windows को install करते समय F8 का यूज किया जाता है । |
F9 | MS word मे किसी फॉर्मूले को रिफ्रेश करने के लिए F9 का यूज किया जाता है । |
F10 | किसी सॉफ्टवेयर मे menu-tab पर जाने के लिए F10 का यूज किया जाता है । |
F11 | MS Excel मे चार्ट बनाने के लिए F11 key का यूज किया जाता है । जिस टेबल का चार्ट बनाना है उसे सलेक्ट कर F11 key press करे एक सेकेंड मे चार्ट बनकर तैयार हो जाएग |
F12 | (1) MS word या Excel मे F12 key press करने पर save करने का ऑप्शन आ जाता है । (2) MS word या Excel मे ctrl और Shift के साथ F12 key press करने पर प्रिंट का ऑप्शन हमे मिल जाता है । |
एक टिप्पणी भेजें
1टिप्पणियाँ