कीबोर्ड जैसा की नाम से ही स्पष्ट है यह एक प्रकार का बोर्ड होता है जो अनेको कीज से सजा हुआ रहता है इस को हम इनपुट डिवाइस कहते हैं इसकी सहायता से हम कोई भी टेक्स्ट, सिम्बल या चिन्ह एण्तर करते है। इस का आविष्कार अमेरिका मे हुआ था । यह बिल्कुल टाईपराईटर की तरह होता है । इस मे एक्सट्रा बटन रहता है ।
नीचे टेबल ऑफ कॉन्टेत दिया गया है । इस लेख मे यदि आप अपनी कोई एक पसंदीदा जानकारी खोज रहे हैं तो आप उस प्वाइंट/ हेडिंग पर क्लिक कर सीधे वहां पहुंच सकते हैं ।
- K - Keys
- E - Electronics
- Y - Yet
- B - Board
- O - Operating
- A - A To Z
- R - Response
- D - Directly
कीबोर्ड की परिभाषा | Definition Of Keyboard In Hindi
कम्प्यूटर का वह उपकरण जिसकी सहायता से हम कम्प्यूटर मे नम्बर, अक्षर, सिम्बल आदि डालते हैं , वह उपकरण कीबोर्ड है । कीबोर्ड कम्प्यूटर का एक अत्यंत महत्वपूर्ण भाग है इस के बिना कम्प्यूटर पर कोई भी कार्य करना लगभग मुश्किल है । इस की गणना कम्प्यूटर के महत्वपूर्ण इनपुट डिवाइसो मे होती है ।
कीबोर्ड का अर्थ | Meaning Of Keyboard In Hindi
कीबोर्ड का हिन्दी मे अर्थ होता है कुंजीपटल
कीबोर्ड की बनावट (computer keyboard structure)
कम्प्यूटर कीबोर्ड मे बहुत सारे कीज होते हैं । जिसे सभी देशो ने अपनी भाषा और लिपी के अनुसार सजाया है जिसे keyboard layout कहते हैं । इस की वजह से आज बाजार मे विभिन्न लेआउट के कीबोर्ड उपलब्ध है ।
इनके लेआउट की वजह से कीबोर्ड की बनावट और आकार, प्रकार निर्धारित होता है कम्प्यूटर की कीबोर्ड को मुख्य रूप से दो लेआउट मे बाँटा गया है ।
1. Qwerty Keyboard
2. Non Qwerty Keyboard
QWERTY KEYBOARD
Qwerty Keyboard वह कीबोर्ड है जो कम्प्यूटर या लैपटॉप मे सबसे अधिक उपयोग किया जाता है । यहा तक की स्मार्ट फोन और टेबलेट मे भी इसी लेआउट का डिफॉल्ट रूप से यूज किया जाता है। Qwerty Keyboard सबसे पॉपुलर कीबोर्ड है । इस का नाम Qwerty Keyboard इस लिए रखा गया है क्यो कि इस की शुरुआत Q,W,E,R,T,Y से होती है जिसे आप अल्फाबेट वाले पहले पंक्ति मे देख सकते हैं । इसी लेआउट से मिलते-जूलते आप अन्य कीबोर्ड लेआउट का नाम नीचे देख सकते हैं -
1• AZERTY
2• QWETZ
3• QZERTY
NON QWERTY KEYBOARD
Non Qwerty Keyboard का लेआउट Qwerty Keyboard के लेआउट से भिन्न होता है जो व्यक्ति कम्प्यूटर पर बहुत अधिक काम करता है और अल्फाबेट का यूज करता है उस के लिए यह की-बोर्ड बिल्कुल परफेक्ट कीबोर्ड है । क्योकि यह कीबोर्ड स्पीड टाइपिंग के लिए ही बनाया गया है । इस लेआउट पर काम करने से हाथ, उँगली मे ज्यादा खिंचाव नही होता है और न ही खुजली होती है ।
Non Qwerty Keyboard Layout पर बनाया गया अन्य लेआउट
1• DVEROK
2• WORKMAN
3• COLEMAK
कीबोर्ड का परिचय (Introduction Of Keyboard In Hindi
कीबोर्ड के बारे मे आप बहुत कुछ जान चुके है परन्तु जिन लोगो ने कभी कीबोर्ड देखा ही नही है उनको बता दू की कम्प्यूटर कीबोर्ड एक आयताकार बोर्ड होता है जिस पर बहुत सारे बटन्स रहते हैं । आप देख सकते है इस का चित्र ऊपर अंकित है । कीबोर्ड के बटन के ऊपर अंग्रेजी का अल्फाबेट लिखा हुआ रहता है । इस के अतिरिक्त अक्षर, नम्बर्स और सिम्बल भी रहते है ।
कीबोर्ड के प्रकार (types of keyboard in hindi)
1. Normal Keyboard
2. Wireless Keyboard
3. Ergonomic Keyboard
Normal Keyboard
कम्प्यूटर मे सामान्यतौर जिस कीबोर्ड का उपयोग किया जाता है वह कीबोर्ड ही Normal Keyboard है । इस कीबोर्ड को wired Keyboard भी कहा जाता है क्योकि यह वायर के द्वारा कनेक्ट किया जाता है । इस कीबोर्ड से एक वायर निकला हुआ रहता है । इस वायर को सीपीयू से कनेक्ट किया जाता है । नॉर्मल कीबोर्ड मे सामान्यतौर पर लगभग 108 कीज होते हैं । इसका उपयोग सबसे ज्यादा किया जाता है और यह सबसे सस्ता कीबोर्ड भी है ।
 |
Normal Keyboard |
Wireless Keyboard
जैसा की नाम से ही स्पष्ट है वायरलेस कीबोर्ड अर्थात बिना वायर वाले कीबोर्ड को Wireless Keyboard कहा जाता है । इस मे एक USB Receiver लगा रहता है जिसे के द्वारा कम्प्यूटर से कनेक्ट किया जाता है । यह नॉर्मल कीबोर्ड की तुलना मे काफी महंगा होता है ।
Ergonomic Keyboard
Ergonomic Keyboard एक विशेष प्रकार से डिजाइन किया हुआ कीबोर्ड होता है । इसे इस प्रकार से डिजाइन किया जाता है जिस से टाइपिंग करने मे बहुत आसानी रहती है और कितना भी टाइपिंग करो हाथ और उंगलियो मे बहुत कम दर्द होती है ।
 |
Ergonomic Keyboard |
कीबोर्ड का इतिहास (History of Keyboard in Hindi)
आज हम जिस कम्प्यूटर कीबोर्ड का उपयोग कर रहे हैं पहले ऐसा बिल्कुल नही था । टाईपराईटर, टेलीप्रिंटर और कीपंच जैसे आविष्कार को ही कीबोर्ड का शुरुआती फॉर्म माना जाता है । टाईपराईटर को तो कम्प्यूटर कीबोर्ड का पूर्वज भी माना जाता है जिसे आप लोग जानते भी होंगे ।
टाईपराईटर का आविष्कार 1868 मे हुआ था जिसे Christopher soles ने विकसित किया था । इन्होने ही इस का नाम दिया था टाईपराईटर। इसका लेआउट ABCD की तरह था जिससे लिखने मे बहुत कठिनाई होती थी और गलतियाँ भी बहुत होती थी ।
बाद मे टाईपराईटर ने QWERTY लेआउट को पेश किया जो आज भी आधुनिक कम्प्यूटर मे नॉर्मल कीबोर्ड की तरह यूज किया जाता है ।
ये भी जरूर पढ़े
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे और अपनी कम्प्यूटर ज्ञान को बढ़ाए
कम्प्यूटर कीबोर्ड कैसे काम करता है?(How To Work Computer Keyboard )
Keyboard कम्प्यूटर का एक महत्वपूर्ण हार्डवेयर डिवाइस है । जिस के पास खुद का सर्किट और प्रोसेसर रहता है । सर्किट कीबोर्ड के पूरे कीज को मिलाकर एक जालीदार सर्किट बनाते है । इस जालीदार सर्किट को हम Keys Matrix कहते है। इस की मदद से कम्प्यूटर ऑपरेटर द्वारा दबाए गए कीज की सूचना कीबोर्ड के प्रोफेसर तक पहुंचती है ।
इस प्रक्रिया के लिए प्रत्येक कीज के नीचे के सर्किट को तोड़ दिया जाता है और वहाँ पर एक स्विच भी लगाया जाता है । यह switch कीबोर्ड के कीज को दबाने पर टूटे सर्किट को जोर देता है । जिससे कीबोर्ड के सर्किट मे हल्का विद्युत का वहाब होता है । और कीबोर्ड मे झनझनाहट (vibration) पैदा होता है । इस से कीबोर्ड के प्रोसेसर को पूर्ण सर्किट का पता चलता है और कम्प्यूटर के रोम मे कैरेक्टर्स चाट बनता है ।और कम्प्यूटर के प्रोसेसर को बताता है की कीबोर्ड से कौन से कीज को दबाया गया है ।
इस प्रकार हमारा कीबोर्ड काम करता है और इसी सिद्धांत के आधार पर कम्प्यूटर को यह पता चलता है कि कीबोर्ड से कौन से कीज को कम्प्यूटर यूजर्स द्वारा प्रेस किया गया है ।
कीबोर्ड के कार्य (Function Of Keyboard Keys)
कीबोर्ड के बारे हमसब बहुत कुछ जान चुके है आइए अब हमलोग इस के कार्य के बारे मे जानते हैं । कीबोर्ड के क्या कार्य है ? यह एक सामान्य प्रश्न है इस प्रश्न के उत्तर लगभग सभी कम्प्यूटर यूजर्स जानते होंगे क्योकि कम्प्यूटर का उपयोग करने के लिए कीबोर्ड का उपयोग करना बेहद ही जरूरी है । ऊपर पढ़कर आप जान ही गए है की कीबोर्ड एक इनपुट डिवाइस है जिस का उपयोग Data को इनपुट करने के लिए किया जाता है जैसे -
1. कम्प्यूटर मे कोई अल्फाबेट लिखने के लिए या न्यू डॉक्यूमेंट्स तैयार करने के लिए लेटर्स टाईप करने के लिए
2. कम्प्यूटर पर नम्बर्स लिखने के लिए या कोई कैलकुलेसन के लिए नम्बर्स का यूज करने के लिए
3. डॉक्यूमेंट्स मे सिम्बल को इनपुट करने के लिए
4. किसी भी सॉफ्टवेयर मे फन्सन्स कीज का उपयोग करने के लिए आदि
कम्प्यूटर कीबोर्ड का यूज माउस की तरह भी किया जाता है । क्रसर को ऊपर, नीचे,दाये या बाई ओर करने के लिए। कम्प्यूटर पर सभी कार्य को करने के लिए कीबोर्ड मे एक सौ चार से लेकर एक सौ आठ कीज तक होते हैं
कीबोर्ड के बटन की जानकारी
सामान्यतः एक नॉर्मल कीबोर्ड मे लगभग 104 या 108 कीज होते है । जिसमे से प्रत्येक कीज का अपना अलग अलग कार्य है कुछ कीज का दूसरे कीज के साथ प्रयोग किया जाता है साथ ही कुछ कीज मे दो प्रकार के चिन्ह अंकित रहते हैं जिन्हे शिफ्ट की दबाकर यूज किया जाता है । इस मे तीन इंडिकेटर लाईट भी रहते हैं । कीबोर्ड को कार्य के अनुसार इसे हम छह भाग मे बाँट सकते हैं ।
1. Function Keys
2. Typing Keys
3. Navigation Keys
4. Numeric Keys
5. Indicator Light
6. Special Purpose Keys
Function Keys
Function Keys कीबोर्ड मे सबसे ऊपर यानि पहले रॉ मे दिया हुआ रहता है । इस मे कुल बारह कीज रहते हैं F1 से लेकर F12 तक । हर फन्सन्स कीज का अलग-अलग सॉफ्टवेयर मे अलग-अलग काम रहता है । आइए सभी कीज का उपयोग संक्षिप्त मे जानते हैं -
F1 कीज का यूज
F1 कीज का उपयोग किसी भी सॉफ्टवेयर मे हेल्प सेन्टर देखने के लिए किया जाता है ।
F2 कीज का यूज
F2 कीज प्रेस कर किसी भी फाईल या फ़ोल्डर के पुनर्नामित(Rename) कर सकते हैं ।
F3 कीज का यूज
F3 कीज की मदद से ब्राउजर या विन्डोज मे सर्च बार मे जा सकते हैं ।
F4 का यूज
F4 कीज का उपयोग कर बिना माउस की सहायता के भी आप कम्प्यूटर को shutdown कर सकते हैं इसके लिए आप को ऑल्ट कीज के साथ F4 कीज प्रेस करना है और एण्तर प्रेस करना है आप का पीसी शटडाउन हो जायेगा अर्थात बंद हो जायेगा ।
F5 का यूज
F5 कीज प्रेस कर आप डायरेक्ट Refresh कर सकते हैं । इस के लिए आप को एक बार माउस की मदद से रिफ्रेश करना है ।
F6 का यूज
F6 का यूज वॉल्यूम कम करने के लिए किया जाता है ।
F7 का यूज
F7 का यूज वॉल्यूम के बढ़ाने के लिए किया जाता है ।
F8 का यूज
F8 का यूज safe mode के लिए किया जाता है ।
F9 का यूज
F9 का यूज screen brightness को कम करने के लिए किया जाता है
F10 का यूज
F10 का यूज screen brightness को बढ़ाने के लिए किया जाता है ।
F11 का यूज
Full screen mode को ओपन या क्लोज करने के लिए F11 का यूज किया जाता है ।
F12 का यूज
Save As के लिए F12 कीज का यूज किया जाता है ।
Typing Keys
टाइपिंग कीज मे अल्फाबेटिकल और न्यूमेरिकल दोनो कीज को शामिल किया जाता है इसलिए इसे हम Alphanumerical Keys भी कहते हैं । अल्फाबेटिकल कीज मे अंग्रेजी के 26 लेटर्स (A-Z) को लिया जाता है जिस का यूज कर हम कम्प्यूटर मे कोई भी टेक्स्ट लिखने मे करते हैं । न्यूमेरिकल कीज मे अंको को शामिल किया जाता है । इस मे 0 से लेकर 9 तक के सभी अंको को लिया जाता है । इस के अतिरिक्त टाइपिंग कीज मे सिम्बल और पंचुएशन मार्क को भी सम्मिलित किए जाते हैं । टाइपिंग करते समय इन सभी Typing Keys का उपयोग सबसे ज्यादा किया जाता है ।
Navigation Keys
कर्सर को कंट्रोल करने के लिए जिस कीज का उपयोग किया जाता है उसे Navigation Keys कहते हैं । इस मे चार कीज होती है । ये चारो कीज अलग-अलग दिशाओ मे जाता है । इस कीज की पहचान के लिए इस मे तीर(Arrow) का निशान बना हुआ रहता है इस लिए इसे Arrows Keys भी कहते हैं । नेविगेशन कीज मे इन चारों कीज के अतिरिक्त Home Key,Insert key,End key,Delete key,Page up और Page down Keys को भी सम्मिलित किया जाता है ।
Numeric Keys
सामान्यतः एक नॉर्मल कीबोर्ड या QWERTY कीबोर्ड मे दायी तरफ Numeric Keys रहता है । इस मे नम्बर्स या अंक(Digits) रहता है शून्य से लेकर नौ तक और यह देखने मे कैलकुलेटर की तरह रहता है । अंक के बगल मे जोड़ , घटाव , गुणा और भाग जैसे कैलकुलेटर चिन्ह रहते हैं इसलिए इसे कैलकुलेटर कीज भी कहते हैं ।
Indicator Lights
सामान्यतौर हमारे नॉर्मल कम्प्यूटर कीबोर्ड मे न्यूमेरिक कीज के ऊपर तीन तरह के लाईट रहते हैं , जिसे Indicator Lights कहते हैं । यह तीनो लाईट हमे अलग-अलग सूचना देता है । पहला इंडिकेटर लाईट हमे न्यूमेरिकल कीज के On/Off होने की जानकरी देता है । दूसरा लाईट caps lock बटन दबाने पर काम करता है जो अल्फाबेट कीज के लिए काम करता है जो हमे टाइपिंग करते वक्त Uppr या Lower case की जानकरी देता है ।
Special Purpose Keys
Special Purpose Keys को विशेष कार्य को करने के लिए बनाया गया है । बहुत सारे स्पेशल पर्पस कीज एक नॉर्मल कीबोर्ड पर देखा जा सकता है । स्पेशल पर्पस कीज का यूज अक्सर किसी दूसरे कीज के साथ किया जाता है । आइए सभी स्पेशल पर्पस कीज को एक-एक कर विस्तार से जानते हैं ।
Caps Lock Key
Caps Lock Key की गणना स्पेशल पर्पस कीज मे की जाती है । यह एक टॉगल बटन है इस को टॉगल बटन हम इस लिए कहते हैं क्योकि इसे एक बार दबाया जाता है तो यह सक्रिय हो जाता है और इस को पुनः दबाया जाता है तो यह निष्क्रिय हो जाता है । जब यह कीज दबाया जाता है तो दूसरा इंडिकेटर लाईट जलता है इस कंडिशन मे यदि हम अल्फाबेटिकल कीज प्रेस करते हैं तो वह capital letters मे टाईप होगा जिस को कम्प्यूटर की भाषा मे Upper Case बोला जाता है । इस के विपरीत caps Lock Key को पुनः दबाने पर इंडिकेटर लाईट बंद हो जायेगा और टाइपिंग करने पर अल्फाबेट (A-Z) स्मॉल लेटर्स मे लिखाएगा । स्मॉल लेटर्स को Lower Case कहा जाता है ।
Num Lock Key
Num Lock Key भी एक टॉगल बटन है टॉगल का मतलब आप ऊपर जान चुके हैं । इस कीज को ऑन करने से कीबोर्ड का न्यूमेरिकल कीज सक्रिय हो जाता है । यह कीज ऑन रहने पर कीबोर्ड का पहला इंडिकेटर लाईट जलता है । कभी-कभी नए कम्प्यूटर यूजर्स को इस कीज के बारे मे जानकारी नही रहता है और यदि गलती से ये कीज दब जाता है तो वो परेशान हो जाते है और और न्यूमेरिक कीज टाईप नही होता है तो ऐसी कंडिशन मे पहला इंडिकेटर लाईट को चेक करना चाहिए।
Shift Key
Shift Key एक समायोजन (Combination) बटन है । समायोजन कहने का आशय है की इस कीज का यूज किसी दूसरे कीज के साथ किया जाता है । अकेला इस का कम्प्यूटर मे कोई यूज नही है । आपने कम्प्यूटर कीबोर्ड के कई बटन पर देखा होगा दो कैरेक्टर्स अंकित है । ऐसे कीज मे ऊपर वाले चिन्ह को टाईप करने के लिए पहले आप को शिफ्ट कीज दबाना परेगा । इस के बाद दो कैरेक्टर्स वाले बटन को दबाना परेगा तभी ऊपर वाला चिन्ह टाईप होगा । जैसे @ हमे टाईप करना है इस बटन पर दो कैरेक्टर्स अंकित है । नीचे 2 लिखा हुआ है और ऊपर @ है । तो @ को टाईप करने के लिए हमे Shift कीज को दबाना परेगा और उस के बाद @ वाले बटन को । शिफ्ट कीज का यूज case चेंज करने के लिए भी यूज किया जाता है । शिफ्ट कीज दबाकर यदि हम कोई अल्फाबेट कीज को दबाते हैं तो वह कैपिटल लेटर्स मे टाईप होगा जिसे हम Upper Case कहते हैं । और यदि caps Lock Key सक्रिय रहता है तो शिफ्ट कीज दबाकर यदि हम कोई अल्फाबेट दबाते हैं तो वह स्मॉल लेटर्स मे टाईप होगा । एक सामान्य कम्प्यूटर कीबोर्ड मे दो Shift Key होते हैं ।
Enter Key
कम्प्यूटर मे किसी भी कार्य को पूरा करने के लिए Enter Key का प्रयोग किया जाता है । किसी डॉक्यूमेंट्स मे टेक्स्ट लिखते समय नया पैराग्राफ के लिए एण्तर की का प्रयोग किया जाता है । किसी सेलेक्ट किए हुए फाईल या फ़ोल्डर को ओपन करने के लिए इस कीज का उपयोग किया जाता है बस एक बार एण्तर प्रेस करे फाईल ओपन हो जायेगा । यदि हम CTRL कीज के साथ एण्तर प्रेस करते हैं तो दूसरे पेज पर चले जाते हैं ।
एण्तर की भी कम्प्यूटर कीबोर्ड मे दो जगहो पर होती है ।
एण्तर की का प्रयोग कमांड देने के लिए भी किया जाता है । जैसे हमने गूगल क्रोम मे टाईप किया 100+200 और इस के बाद यदि हमने एण्तर प्रेस किया तो इस का मतलब है हमने कम्प्यूटर को कमांड दे दिया है अब उस का काम है कि वो हमे कैलकुलेसन करके बताए कि इन अंको का योग कितना होगा ।
Esc Key
Esc Key का पूरा नाम है Escape Key है । किसी फाइल, फ़ोल्डर या प्रोग्राम से बाहर आने के लिए इस कीज का उपयोग किया जाता है । इस को हम कैंसिल बटन भी कह सकते हैं क्योकि इस को प्रेस करने पर पावर पॉइंट मे अगर स्लाइड शो चल रहा है तो वो रूक जाता है अगर कोई वेबसाइट लोड हो रहा है तो वो रूक जाता है । एनिमेशन चल रहा है तो वो भी रूक जाता है । लेकिन कंट्रोल की के साथ प्रेस करने पर Start Menu खुल जाता है ।
Space Bar
स्पेस बार की का यूज टेक्स्ट के बीच मे या वर्ड के बीच मे या फिर कही भी Space डालने के लिए किया जाता है और सामान्यतः इस की का कोई भी यूज नही है । जनरल कीबोर्ड मे यह बटन सबसे लम्बा और सबसे नीचे रहता है थोड़ बाई ओर ।
Back Space Key
बैक स्पेस की का यूज किसी डॉक्यूमेंट्स या फाईल मे कर्सर के ठीक बाई ओर के अक्षर, चिन्ह, अंक ,सिम्बल आदि को मिटाने(Delete) के लिए किया जाता है ।
Delete Key
Delete key का उपयोग किसी डॉक्यूमेंट्स मे कर्सर के ठीक दायी ओर के अल्फाबेट, चिन्ह, अंक आदि को मिटाने के लिए किया जाता है । इस का यूज किसी सलेक्ट किए हुए फाईल, फ़ोल्डर, इमेज, टेक्स्ट आदि को मिटाने(Delete) के लिए भी किया जाता है ।
Tab Key
Tab Key का पूरा नाम है Tabular key । इस को हम संक्षिप्त मे tab Key कहते हैं । इस का यूज हम एक टैब से दूसरे टैब मे ले जाने के लिए करते हैं ।
Ctrl Key
Ctrl Key का पूरा नाम Control key है । यह भी एक समायोजन बटन है । इस कीज के साथ किसी दूसरे कीज को दबाया जाता है तो यह एक विशेष प्रकार का कार्य करता है जैसे Ctrl Key के साथ X बटन को दबाया जाता है तो सलेक्ट किया हुआ टेक्स्ट cut हो जाता है अर्थात टेक्स्ट जहां लिखा हुआ रहता है वहां से मिट जाता है और क्लिप बोर्ड मे कॉपी हो जाता है Ctrl Key भी कीबोर्ड मे दो जगहो पर होती है । कंट्रोल की अलग अलग सॉफ्टवेयर मे अलग-अलग कार्य करता है । कंट्रोल की के साथ कुछ महत्वपूर्ण शॉर्टकट निम्न है जो लगभग सभी कम्प्यूटर यूजर्स को पता रहता है ।
Shortcuts |
Function |
CTRL +C |
Copy |
CTRL + V |
Paste |
CTRL + X |
Cut |
CTRL + Y |
Undo |
CTRL +Z |
Redo |
CTRL + B |
Bold |
CTRL + I |
Itlac |
CTRL + P |
Print |
CTRL + U |
Underline |
CTRL + S |
Save |
Alt Key
Alt key का पूरा नाम Alter Key है और यह भी एक प्रकार का समायोजन बटन है जो दूसरे बटन के कार्यो को परिवर्तित कर देता है । जैसे हम ऑल्ट बटन के साथ एफ फोर दबाते हैं तो शटडाउन का डायलॉग बॉक्स आ जाता है ।
Alt key की सहायता से हम कुछ ऐसे सिम्बल अंकित करते हैं जो हमे कीबोर्ड पर नजर नही आता है -
CODE |
SYMBOL |
EXPLANATION |
ALT + 1 |
☺ |
SMILEY FACE |
ALT + 2 |
☻ |
BLACK SMILEY FACE |
ALT + 3 |
♥ |
Heart |
ALT + 4 |
♦ |
Diamond |
ALT + 5 |
♣ |
Club |
ALT + 6 |
♠ |
Spade |
ALT + 11 |
♂ |
Male Sign |
ALT + 12 |
♀ |
Female Sign |
ALT + 13 |
♪ |
Eighth Note |
ALT + 14 |
♫ |
Beamed Eighth Note |
ALT + 15 |
☼ |
Sun |
ALT + 18 |
↕ |
Up Dawn Arrow |
ALT + 24 |
↑ |
Up Arrow |
ALT + 25 |
↓ |
Down Arrow |
ALT + 26 |
→ |
Right Arrow |
ALT + 27 |
← |
Left Arrow |
ALT + 29 |
↔ |
Left Right Arrow |
ALT + 171 |
½ |
Half |
ALT + 172 |
¼ |
Quarter |
ALT + 174 |
« |
Double Left |
ALT + 175 |
» |
Double Right |
ALT + 228 |
Σ |
Array Summation |
ALT + 236 |
∞ |
Infinity |
ALT + 251 |
√ |
Square Root |
ALT + 0153 |
™ |
Trade Mark |
ALT + 0169 |
© |
Copyright |
ALT + 0174 |
® |
Registered Trade Mark |
ALT + 0176 |
° |
Degree |
ALT + 0177 |
± |
Plus or Minus |
ALT + 0190 |
¾ |
Fraction Three Fourth |
ALT + 0215 |
× |
Multiplication |
ALT + 0162 |
¢ |
Cent Sign |
ALT + 0161 |
¡ |
Inverted Exclamation |
ALT + 0191 |
¿ |
Inverted Question Mark |
Print Screen Key
स्क्रीन पर दिख रहे टेक्स्ट, इमेज आदि का प्रिंट निकालने के लिए या फिर पूरे स्क्रीन का स्क्रीनशॉट लेने के लिए print Screen Key का यूज किया जाता है ।
Scroll Lock Key
यह बटन हमें स्क्रीन से बड़े साइज के मैटर को, स्क्रॉल कर देखने में मदद करती है। इस बटन के ऑन होने पर, इस key के लिए लगी LED जल जाती है और यह बटन एक्टिव हो जाती है। इसके ऑन होने पर हम नेविगेशन कीज़ (arrow keys) का उपयोग कर ऊपर, नीचे, दाएं, बाएं चारो तरफ स्क्राल कर सकते हैं।
यह एक टॉगल की है जो कि एक बार दबाने पर ऑन व दूसरी बार दबाने करने पर ऑफ हो जाती है।
इस बटन का प्रयोग माउस के अविष्कार के बाद लगभग् कम हो गया है। क्योंकि हम स्क्रॉल करने के लिए, अक्सर माउस व्हील का प्रयोग कर लेते हैं। यही वजह है कि नये जमाने के कीबोर्ड में यह बटन लुप्त हो रही है।
लेकिन आज भी यदि हम CUI (Character User Interface) CLI (Command Line Interface) इन्वायरमेन्ट में काम करें, तो इस बटन का उपयोग किया जा सकता है, स्क्रॉल करने के लिए।
Pause Key
कम्प्यूटर मे चल रहे प्रोग्राम को रोकने के लिए पॉज की का उपयोग किया जाता है और फिर कीबोर्ड से किसी भी बटन को दबाया जाता है तो वह प्रोग्राम दोबारा चालू हो जाता है ।
Sleep Key
जब हमारा काम कम्प्यूटर पर खत्म हो जाता है और हमे कंप्यूटर को ऑन रखना रहता है तो इस टाईम पर हम इस की का यूज करते है । स्लीप की को प्रेस करने पर कम्प्यूटर तो चालू रहता है लेकिन यह स्लीप मोड मे चला जाता है जिससे बिजली की खपत कम होती है । स्लीप मोड मे सीपीयू का फैन भी बन्द हो जाता है । फिर कीबोर्ड से किसी भी कीज को प्रेस करने पर कम्प्यूटर चालू अवस्था मे आ जाता है ।
Modifier Key
Modifier Key कम्प्यूटर कीबोर्ड का एक विशेष प्रकार का बटन होता है जो दूसरे बटन के कार्य को परिवर्तित कर देता है ।
ऑल्ट, शिफ्ट, कंट्रोल एक Modifier Key है ।
Keyboard All Keys Name
- कीबोर्ड के सभी कीज का नाम हिन्दी मे
- कीबोर्ड के सभी कीज का नाम अंग्रेजी मे
सामान्यतः एक मानक कीबोर्ड मे कुल मिलाकर एक सौ चार से लेकर एक सौ आठ कीज तक होते हैं । जिसे आप नीचे देख सकते हैं हिन्दी और अंग्रेजी दोनो भाषाओ मे टेबल के माध्यम से जिससे आप को सभी कीज का नाम पता चल जायेगा ।
S.No. |
Keys |
Keys Name |
1. |
A |
A(ए) |
2. |
B |
B(बी) |
3. |
C |
C(सी) |
4. |
D |
D(डी) |
5. |
E |
E(इ) |
6. |
F |
F(एफ) |
7. |
G |
G(जी) |
8. |
H |
H(एच) |
9. |
I |
I(आई) |
10. |
J |
J(जे) |
11. |
K |
K(के) |
12. |
L |
L(एल) |
13. |
M |
M(एम) |
14. |
N |
N(एन) |
15. |
O |
O(ओ) |
16. |
P |
P(पी) |
17. |
Q |
Q(क्यू) |
18. |
R |
R(आर) |
19. |
S |
S(एस) |
20. |
T |
T(टी) |
21. |
U |
U(यू) |
22. |
V |
V(वी) |
23. |
W |
W(डब्ल्यू) |
24. |
X |
X( एक्स) |
25. |
Y |
Y(वाई) |
26. |
Z |
Z(जेड) |
27. |
0 |
Zero(शून्य) |
28. |
1 |
One(एक) |
29. |
2 |
Two(दो) |
30. |
3 |
Three(तीन) |
31. |
4 |
Four(चार) |
32. |
5 |
Five(पांच) |
33. |
6 |
Six(छह) |
34. |
7 |
Seven(सात) |
35. |
8 |
Eight(आठ) |
36. |
9 |
Nine(नौ) |
37. |
F1 |
F1(एफ वन) |
38. |
F2 |
F2(एफ टू) |
39. |
F3 |
F3(एफ थ्री) |
40. |
F4 |
F4(एफ फोर) |
41. |
F5 |
F5(एफ फाईव) |
42. |
F6 |
F6(एफ सिक्स) |
43. |
F7 |
F7(एफ सेवन) |
44. |
F8 |
F8(एफ एट) |
45. |
F9 |
F9(एफ नाईन) |
46. |
F10 |
F10(एफ टेन) |
47. |
F11 |
F11(एफ इलेवन) |
48. |
F12 |
F12(एफ ट्वेल्व) |
49. |
~ |
Tilde(टिल्डे) |
50. |
` |
Open Quots(ओपन कोट्स) |
51. |
! |
Exclamation Mark (एक्सक्लेमेशन मार्क) |
52. |
@ |
As The Rate(ऐज द रेट) |
53. |
# |
Hash(हैश) |
54. |
$ |
Dollar(डॉलर) |
55. |
% |
Percentage(पर्सेंटेज) |
56. |
^ |
Caret(कैरेट) |
57. |
& |
And(एण्ड) |
58. |
* |
Asterisk(एस्टेरिस्क) |
59. |
( |
Open Round Bracket(ओपन राउंड ब्रैकेट) |
60. |
) |
Close Round Bracket(क्लोज राउंड ब्रैकेट) |
61. |
_ |
Underscore(अंडरस्कोर) |
62. |
- |
Hyphen , Minus Or Dash(हाइफन,माइनस और डैश) |
63. |
+ |
Plus(प्लस) |
64. |
= |
Equal(इक्वल) |
65. |
{ |
Open Curly Bracket(ओपन कर्ली ब्रैकेट) |
66. |
} |
Close Curly Bracket(क्लोज कर्ली ब्रैकेट) |
67. |
[ |
Open Box Bracket(ओपन बॉक्स ब्रैकेट) |
68. |
] |
Close Box Bracket(क्लोज बॉक्स ब्रैकेट) |
69. |
| |
Vertical Bar(वर्टीकल बार) |
70. |
\ |
Back Slash(बैक स्लैश) |
71. |
/ |
Forward Slash(फॉरवर्ड स्लैश) |
72. |
: |
Colon(कॉलन) |
73. |
; |
Semicolon |
74. |
' |
Single Quote(सिंगल कोट्स) |
75. |
" |
Double Quote(डबल कोट्स) |
76. |
< |
Less Than(लैस दैन) |
77. |
> |
Greater Then(ग्रेटर दैन) |
78. |
, |
Comma(कॉमा) |
79. |
. |
Full Stop(फुल स्टॉप) |
80. |
? |
Question Mark(क्वेश्चन मार्क) |
81. |
Esc |
Escape Key(एस्केप कुंजी) |
82. |
Home |
Home(घर) |
83. |
End |
End |
84. |
Insert |
Insert |
85. |
Page Up |
Page Up |
86. |
Page Down |
Page Down |
87. |
Delete |
Delete |
88. |
Back Space |
Back Space |
89. |
Enter |
Enter |
90. |
Space Bar |
Space Bar |
91. |
Print Screen |
Print Screen |
92. |
Scroll Lock |
Scroll Lock |
93. |
Pause Break |
Pause Break |
94. |
Num Lock |
Num Lock |
95. |
↑ |
Up Arrow |
96. |
↓ |
Down Arrow |
97. |
→ |
Right Arrow |
98. |
← |
Left Arrow |
99. |
Tab |
Tab |
100. |
Capslock |
Capslock |
101. |
Shift |
Shift |
102. |
Ctrl |
control |
103. |
Alt |
Alt(ऑल्ट) |
104. |
|
Window |
105. |
|
Menu Key |
Keyboard को CPU से कैसे कनेक्ट करें । How To Connect Keyboard From CPU
Normal Keyboard को सीपीयू से कैसे जोड़े/कनेक्ट करे
हमारे नॉर्मल कीबोर्ड से सामान्यतया एक वायर निकला रहता है और इस वायर के अंत मे एक पोर्ट लगा हुआ रहता है । यह पोर्ट दो प्रकार का होता है एक गोलाकार रहता है और दूसरा आयत के जैसा । गोलाकार पोर्ट जो रहता है उसे हम PS/2 पोर्ट कहते हैं और जो पतली आयत के जैसा रहता है उसे हम USB पोर्ट कहते हैं । यदि कीबोर्ड मे PS/2 पोर्ट लगा हुआ है तो इसे हम सीपीयू मे पीछे की तरफ लगाएंगे इसी तरह के गोलाकार पोर्ट से । सीपीयू मे दो या दो से अधिक गोलाकार पोर्ट हो सकता है। आप कोई भी एक मे कीबोर्ड का पीएस/2 पोर्ट लगा सकते हैं । इस को लगाने पर कीबोर्ड मे इंडिकेटर लाईट जलेगा जिस का मतलब है कीबोर्ड सीपीयू से जुड़ गया है इसी तरह आप यूएसबी पोर्ट भी लगा सकते हैं । नीचे आकृति मे देखे दोनो पोर्ट एक जगह पर
Wireless Keyboard को कम्प्यूटर से कैसे कनेक्ट करें
वायरलेस कीबोर्ड को कम्प्यूटर से कनेक्ट करने के लिए आप को कीबोर्ड मे सेल डालकर इसे ऑन करना परेगा । सेल लगाने के लिए आप को कीबोर्ड मे पीछे देखना है कहां पर सेल लगता है वहां पर सेल लगा देना है और इस के साथ ही आपको एक ऑन ऑफ स्विच भी दिखाई देगा उसे ऑन कर देना है । स्विच ऑन करने पर कीबोर्ड मे लाईट जलेगी । इस के बाद आप को एक वायरलेस यूएसबी रिसीवर लगाना है सीपीयू मे यूएसबी वाले पोर्ट मे जो हमे कीबोर्ड खरीदने पर इसके साथ ही मिलता है । इस के बाद आप को अधिकतम दस सेकंड तक वेट करना है । वायरलेस कीबोर्ड अपने-आप कनेक्ट हो जायेगा । कीबोर्ड कनेक्ट होने पर एक आवाज भी सुनाई देगा जिसका अर्थ है कीबोर्ड पूरी तरह से तैयार है उपयोग करने के लिए
Ergonomic Keyboard को कम्प्यूटर से कैसे कनेक्ट करें
Ergonomic Keyboard को कम्प्यूटर से कनेक्ट करने के लिए वही प्रक्रिया अपनाना है जो नॉर्मल कीबोर्ड मे अपनाया जाता है ।
FAQ - आप के द्वारा पूछे गए सवाल और उनके जवाब
1. कुंजीपटल क्या होता है?
a) एक प्रकार का संगणक
b) एक प्रकार का खेल
c) एक प्रकार का माइक्रोफोन
d) एक प्रकार का इनपुट डिवाइस
उत्तर : d) एक प्रकार का इनपुट डिवाइस
2. कुंजीपटल किस प्रकार के यूजर्स के लिए है?
a) केवल कंप्यूटर इंजीनियर्स के लिए
b) केवल खेलों के लिए
c) कंप्यूटर और स्मार्टफोन यूजर्स के लिए
d) केवल महिला यूजर्स के लिए
उत्तर : c) कंप्यूटर और स्मार्टफोन यूजर्स के लिए
3. कुंजीपटल का मुख्य काम क्या है?
a) डाटा को संगणक में स्टोर करना
b) डिस्प्ले पर छपने के लिए लेटर और नंबर्स प्रदान करना
c) इंटरनेट से वीडियो डाउनलोड करना
d) गाने और संगीत को बजाना
उत्तर : b) डिस्प्ले पर छपने के लिए लेटर और नंबर्स प्रदान करना
4. कुंजीपटल कितने तरह के होते हैं?
a) केवल एक
b) दो
c) तीन
d) अधिकांशतः दस
उत्तर : d) अधिकांशतः दस
5. कुंजीपटल के बिना क्या कंप्यूटर का उपयोग किया जा सकता है?
a) नहीं, उसे बिना कंप्यूटर नहीं चलाया जा सकता है
b) हां, उसे टचस्क्रीन के द्वारा चलाया जा सकता है
c) हां, उसे बिना कंप्यूटर चलाया जा सकता है
d) हां, उसे वॉयस कमांड के द्वारा चलाया जा सकता है
उत्तर : c) हां, उसे बिना कंप्यूटर चलाया जा सकता है
6. कुंजीपटल किस द्वारा कंप्यूटर से कनेक्ट होती है?
a) यूएसबी
b) ब्लूटूथ
c) वायरलेस नेटवर्क
d) यूएसबी, ब्लूटूथ, और वायरलेस नेटवर्क दोनों
उत्तर : d) यूएसबी, ब्लूटूथ, और वायरलेस नेटवर्क दोनों
7. कुंजीपटल में कुछ खराब हो जाता है, तो क्या करना चाहिए?
a) उसे गलत तरीके से तोड़ें
b) उसे व्यावसायिक कंप्यूटर तकनीशियन के पास ले जाएं
c) नया कुंजीपटल खरीदें
d) उसे फेंक दें और नया खरीदें
उत्तर : b) उसे व्यावसायिक कंप्यूटर तकनीशियन के पास ले जाएं
8. कुंजीपटल में कौन-कौन से फंक्शनल कीज हो सकती हैं?
a) ब्राउज़ करें
b
) फ़ाइल्स को सेव करें
c) इमेजेस को एडिट करें
d) सभी उपरोक्त विकल्प
उत्तर : d) सभी उपरोक्त विकल्प
9. कुंजीपटल में कौन-कौन से टाइप के कुंजी हो सकते हैं?
a) अल्फ़ाबेटिक कुंजी
b) नंबर कुंजी
c) फ़ंक्शन कुंजी
d) सभी उपरोक्त विकल्प
उत्तर : d) सभी उपरोक्त विकल्प
10. कुंजीपटल का आविष्कार कब हुआ?
a) 20वीं सदी में
b) 19वीं सदी में
c) 18वीं सदी में
d) 17वीं सदी में
उत्तर : b) 19वीं सदी में
11. कुंजीपटल के विभिन्न भागों का नाम क्या होता है?
a) इनपुट पैनल, टाइपिंग एरिया, फंक्शन कीज
b) बटन्स, टाइपराइटर, देवदार
c) प्लेट, टाइपिंग पैड, फंक्शन कीज
d) चारखाना, कीजबोर्ड, स्पेस बार
उत्तर : c) प्लेट, टाइपिंग पैड, फंक्शन कीज
12. कुंजीपटल के बदलते रूप को क्या कहा जाता है?
a) कीजबोर्ड
b) टाइपराइटर
c) कॉम्पोजिटर
d) इलेक्ट्रानिक कीजबोर्ड
उत्तर : a) कीजबोर्ड
13. कुंजीपटल का उपयोग किस तकनीकी कारण से किया जाता है?
a) डेटा इनपुट के लिए
b) डेटा आउटपुट के लिए
c) एंटरटेनमेंट के लिए
d) गेमिंग के लिए
उत्तर : a) डेटा इनपुट के लिए
14. कुंजीपटल के बिना क्या किया जा सकता है?
a) सिस्टम को ऑन करना
b) सिस्टम को ऑफ करना
c) वॉल्यूम को कम करना
d) सिस्टम को इंटरनेट से कनेक्ट करना
उत्तर : a) सिस्टम को ऑन करना
15. कुंजीपटल का प्रमुख उद्देश्य क्या है?
a) लेटर्स और नंबर्स को छापना
b) डाटा को स्टोर करना
c) इंटरनेट सर्फिंग करना
d) गाने और संगीत को सुनना
उत्तर : a) लेटर्स और नंबर्स को छापना
16. कुंजीपटल में किस तरह के बटन्स होते हैं?
a) फंक्शन कीज
b) नेविगेशन कीज
c) नंबर्स कीज
d) सभी उपरोक्त विकल्प
उत्तर : d) सभी उपरोक्त विकल्प
17. कुंजीपटल के कौन-कौन से टाइप्स हो सकते हैं?
a) कवर टाइप
b) लेडर टाइप
c) लेटर टाइप
d) सभी उपरोक्त विकल्प
उत्तर : d) सभी उपरोक्त विकल्प
18. कुंजीपटल के द्वारा किसे नियंत्रित किया जा सकता है?
a) कंप्यूटर सिस्टम
b) स्मार्टफोन
c) टेलीविजन
d) सभी उपरोक्त विकल्प
उत्तर : d) सभी उपरोक्त विकल्प
19. कुंजीपटल का विभाजन किस तरह से होता है?
a) अक्षरों के आधार पर
b) नंबर्स के आधार पर
c) क्षेत्रों के आधार पर
d) फंक्शन्स के आधार पर
उत्तर : d) फंक्शन्स के आधार पर
20. कुंजीपटल का उपयोग किस तरह करके किया जाता है?
a) छापने के लिए दबाना
b) टाइप करने के लिए दबाना
c) नेविगेशन के लिए दबाना
d) सभी उपरोक्त विकल्प
उत्तर : d) सभी उपरोक्त विकल्प
21. कीबोर्ड क्या है इन हिंदी?
उत्तर - संगणक की भाषा में कुंजीपटल (की-बोर्ड) एक इनपुट युक्ति है जो की टाइपराइटर के कुंजीपटल में कुछ आवश्यक परिवर्तन करके बनायी गयी है। कुंजीपटल में बहुत से (सैकड़ों) कुंजियाँ या बटन होते हैं जो किसी विशेष तरीके से विन्यस्त (arranged) होते हैं।
22. कीबोर्ड क्या है कीबोर्ड के प्रकार?
उत्तर- कीबोर्ड एक इनपुट उपकरण है । ये निम्न प्रकार के होते हैं -
- यूएसबी कीबोर्ड
- मल्टीमीडिया कीबोर्ड
- गेमिंग कीबोर्ड
- तार रहित (वायरलेस)
- एर्गोनॉमिक कीबोर्ड
- वर्चुअल कीबोर्ड
- मैकेनिकल (यांत्रिक)
- QWERTY (क्वर्टी)
23. कीबोर्ड की पांच स्पेशल की कौन कौन सी है ?
उत्तर- कम्प्यूटर कीबोर्ड में निम्न प्रकार की “कीज” होती है:
- अल्फान्यूमेरिक (alphanumeric keys)
- कण्ट्रोल (control keys)
- फंक्शन (function keys)
- नेविगेशन (navigation keys)
- नुमेरिक कीपैड (numeric keypad)
24. कीबोर्ड में कितनी कुंजी होती है?
उत्तर- सामान्यतौर पर एक मानक कीबोर्ड मे 104 कुन्जीया होती है और यह एक अंग्रेजी क्वर्टी कीबोर्ड होती है ।
25. कीबोर्ड फादर क्या है?
उत्तर- क्रिस्टोफर शोल्स ने सबसे पहले कीबोर्ड बनाया इस लिए इन को कीबोर्ड का फादर कहा जाता है ।
26. कीबोर्ड के तीन 3 प्रकार कौन से हैं?
उत्तर- कीबोर्ड के तीन प्रकार निम्न है -
- नॉर्मल कीबोर्ड
- वायरलेस कीबोर्ड
- एर्गोनॉमिक कीबोर्ड
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ