कंप्यूटर में टास्कबार क्या है | Taskbar Kya Hai | What Is Taskbar In Computer In Hindi

MUKESH CHOUDHARY
By -
0

 कम्प्यूटर स्क्रीन पर सबसे नीचे या सबसे ऊपर या दायीं साईद या बाई साईद एक पतली पट्टी दिखाई देता है इस पट्टी को हम Taskbar कहते हैं ।यह अक्सर हमे नीचे की तरफ ही दिखाई देता है पर यूजर्स ने इसे चेंज किया हो तो यह चारो तरफ मे से किधर भी हो सकता है ।जब हम कम्प्यूटर पर कोई फाइल ओपन करते हैं या कोई साॅफ्टवेयर मे काम करते हैं या फिर किसी फाइल- फ़ोल्डर को मिनिमाईज करके रखते हैं तो वह हमे टास्कबार पर नजर आता है ।इसके अतिरिक्त कुछ बटन पहले से ही टास्कबार पर मौजूद रहते हैं जैसे - स्टार्ट बटन, वाई-फाई, वॉल्यूम 


टास्कबार क्या है ?,Taskbar Kya Hai ,What Is Taskbar In Hindi
Computer Windows Taskbar


विंडोज टास्कबार की पूरी जानकारी 


विंडोज ने पहली बार 1985 में  टास्कबार को पेश किया था तब से लेकर अभी तक कई बार परिवर्तन किये गये  हैं टास्कबार में । यहां हम आपको सभी परिवर्तनो को विस्तार से समझायेंगे जिस से आप टास्कबार को अच्छे से समझ पायेंगे और आप को आगे कोई भी परेशानी नहीं होगी विन्डोज टास्कबार में चाहे वो फिर विंडोज सेवन हो या विंडोज इलेवन। 


विंडोज 1.0   टास्कबार 

टास्कबार को पहली बार 1985 में विंडोज द्वारा पेश किया गया। इस टास्कबार को हम सब विंडोज 1.0 के नाम से जानते हैं। इस टास्कबार में कुछ भी नहीं था  । यह एक सरल टास्कबार था और इस में सिर्फ खुले हुए सॉफ्टवेयर के आइकॉन दिखाई देते थे । 


विंडोज 3.0  टास्कबार 

विंडोज 3.0 टास्कबार साल 1990 में लांच हुआ। इस टास्कबार में अप्लीकेशन के नाम दिखाई देने लगे 


विंडोज 95  टास्कबार 

विंडोज 95 टास्कबार 1995 में आया। इस टास्कबार में स्टार्ट (START) बटन पेश किया गया जो टास्कबार में लेफ्ट साइड में दिखाई देता है और राईट साइड में सिस्टम ट्रे एरिया को रखा गया। इस टास्कबार का रंग और डिजाइन बदल गया था। 


विंडोज एक्सपी टास्कबार 

विंडोज एक्सपी टास्कबार 2001 में लॉन्च हुआ । इस टास्कबार में स्टार्ट, क्विक लॉन्च, टास्कबार बटन, सिस्टम ट्रे और नोटिफिकेशन एरिया है। 


विंडोज 7  टास्कबार 

विंडोज 7 टास्कबार 2009 में आया । इस में जंप लिस्ट पेश किया गया। टास्कबार का आकार और डिजाइन फिर से बदल गया। 


विंडोज 8  टास्कबार 

विंडोज 8 साल 2012 में आया  । इस विंडोज में टास्कबार में मेट्रो स्टाइल पेश किया गया और स्टार्ट बटन हटा दिया गया। 


विंडोज 10  टास्कबार 

विंडोज 10 साल 2015 में आया। इस टास्कबार में स्टार्ट बटन फिर से पेश किया गया  । नया रंग और डिजाइन फिर से पेश किया गया । इस टास्कबार में कॉर्नर राउंडिंग और अन्य विजुअल इफेक्ट्स जोड़ा गया। 


विंडोज  11  टास्कबार 

विंडोज इलेवन साल 2021 में आया। इस टास्कबार में सेंट्रलाइज्ड डिजाइन पेश किया गया । स्टार्ट बटन का आकार और डिजाइन बदल गया। नये विजुअल इफेक्ट्स और एनिमेशन जोड़े गए। 


How to hide/unhide the Taskbar 

टास्कबार को छुपाने के लिए आप को टास्कबार पर right click  करना है और properties मे चले जाना है properties मे टास्कबार  tab के अंदर आप को auto hide the Taskbar  का ऑप्शन मिलेगा उसमे चेक बॉक्स मे क्लिक करना है और apply कर  OK कर देना है 

अब टास्कबार अपने-आप छूप (hide) जाएगा और उस पर माउस का क्रसर ले जाने पर अपने आप दिखाई देगा । इस ऑप्शन को बंद करने के लिए auto hide the Taskbar को  untick कर दे 




 How to change the place of Taskbar 


Taskbar को दाये, बाये या ऊपर ले जाने के लिए टास्कबार पर राइट क्लिक करे  और Lock the Taskbar ऑप्शन को untick करे । अब आप माउस से drag and drop (पकड़ो और छोड़ो) करके कही भी ले जा सकते है टास्कबार को ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)