Snipping tool | snipping tool download | snipping tool for windows | snipping tool in hindi | How to use snipping tool

MUKESH CHOUDHARY
By -
0

 Snipping tools हमारे कम्प्यूटर मे  screen shot  लेने के लिए एक बहुत ही गजब का टूल्स है ।  इस की मदद से हम पूरे स्क्रीन को कैप्चर कर सकते हैं । इस टूल्स को ओपन करने के लिए स्टार्ट बटन पर क्लिक करे और सर्च बार मे टाईप करे snipping tools सर्च रिजल्ट मे यह सबसे ऊपर नजर आयेगा । इस पर क्लिक कर आप इसे ओपन कर सकते हैं। 

  Snipping tools की मदद से आप चार तरह से स्क्रीन शॉट ले सकते हैं - 

(1.)Free-form snip

(2.)Rectangular snip

(3.)windows snip

(4.)full-screen snip



snipping tools, screen shot
New screen shot 


Screen shot, capture Screen
Select screen shot type 


(1.)Free-form snip - इस ऑप्शन की सहायता से आप जैसा चाहे जितना चाहे माउस की सहायता से सलेक्ट करे और सेव कर ले 

(2.)Rectangular snip  - इस ऑप्शन की सहायता से हम आयताकार या वर्गाकार स्क्रीन शॉट ले सकते हैं । 

(3.)windows snip  - इस ऑप्शन की सहायता से हम विन्डोज या डायलॉग बॉक्स का स्क्रीन कैप्चर कर सकते हैं ।

(4.)full-screen snip  - फूल स्क्रीन स्नीप  snipping tool   का चौथा और अंतिम ऑप्शन है इसकी सहायता से हम पूरे स्क्रीन का स्क्रीन शॉट ले सकते हैं जैसा की नाम से ही स्पष्ट है ।

किसी भी ऑप्शन का स्क्रीन शॉट लेने के लिए  ड्रॉपडाउन लिस्ट मे से उस ऑप्शन को सलेक्ट करे और New पर क्लिक करें  


विस्तार से जानने के लिए ये विडिओ जरूर देखे 

https://youtu.be/JMcn4OPz7TA


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)