प्रिंटर क्या है? प्रिंटर के विभिन्न प्रकारों को समझाइये।

MUKESH CHOUDHARY
By -
0

 प्रिंटर एक आउटपुट डिवाइस है जो हमे यूजर्स द्वारा दिए गए कमांड अनुसार प्रिंट देता है । यह हमे सॉफ्ट कॉपी को प्रिंट कर हार्ड कॉपी के रूप मे देता है । यह कम्प्यूटर का अभिन्न अंग है इस के बिना भी कम्प्यूटर अधूरा सा लगता है । प्रिंटर हमे पेपर, कार्ड , कपड़ा या किसी दूसरे वस्तु पर भी प्रिंट दे सकता है । आइये अब हम जानते हैं प्रिंटर की पूरी जानकारी विस्तार से प्रिंटर क्या है , इसका आविष्कार किसने किया , यह किस काम मे आता है अर्थ,  परिभाषा , आकार, प्रकार सभी जानकारी तो आप भी जानना चाहते हैं प्रिंटर की पूरी जानकारी तो इस पोस्ट मे हमारे साथ आखरी शब्द तक जुड़े रहे हम आपको प्रिंटर के बारे मे पूरी जानकरी देंगे । 


printer kya hai , प्रिंटर क्या है ?


 


 


     प्रिंटर का अर्थ | Meaning Of Printer In Hindi 

    प्रिंटर शब्द अंग्रेजी शब्द कोष से लिया गया है । इसका हिन्दी मे अर्थ होता है छापना 


    प्रिंटर की परिभाषा  | Definition Of Printer in Hindi)

     
    प्रिंटर एक आउटपुट इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जो हमे हार्ड कॉपी को साफ्ट कॉपी मे बदलकर देता है । प्रिंटर वह डिवाइस है जो हमे कोई भी टेक्स्ट,  फोटो , सिम्बल आदि को कागज पर प्रिंट कर के देता है । 

    प्रिंटर का आविष्कार किसने किया | Who Invented The Printer In Hindi)

     
    प्रिंटर का जन्मदाता Remington Rand को माना जाता है इन्होने कम्प्यूटर के लिए पहला प्रिंटर 1953 मे बनाया था । इस के बाद 1957 मे IBM ने दुनिया के लिए पहला डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर विकसित किया । इसके बाद प्रिंटर के क्षेत्र मे अनेको महत्वपूर्ण परिवर्तन देखे गए हैं । 
     
     

    प्रिंटर का परिचय  | Printer Information in Hindi

     
     प्रिंटर के बारे मे हम पहले ही जान चुके हैं की प्रिंटर क्या है , प्रिंटर का अर्थ,  परिभाषा और भी बहुत कुछ इस लिए हमे प्रिंटर के बारे मे ज्यादा परिचय की जरूरत नही है परन्तु अभी भी कुछ ऐसे लोग हैं जो अभी तक प्रिंटर देखा नही है कि प्रिंटर कैसा होता है उनके लिए हमने नीचे प्रिंटर का एक चित्र दिया गया है जिसे देखकर वह जान सकते है की प्रिंटर कैसा दिखता है । प्रिंटर को हम यहां फिजिकल तो नही दिखा सकते है लेकिन इस का फीगर देखने के बाद भी लोग इस के बारे मे ज्यादा परिचित हो जाते हैं । 

    Laser printer Kya hai , introduction of printer



    प्रिंटर का फुलफॉर्म  | Full From Of Printer


    • P - Paper
    • R - Roll 
    • I - Ink 
    • N - New 
    • T - Tray 
    • E - Everyone 
    • R - Run 
     

    प्रिंटर के प्रकार | Types of Printer in Hindi


    1.    इम्पैक्ट प्रिंटर 
    2.   नॉन इंपैक्ट प्रिंटर 

     

     इम्पैक्ट प्रिंटर (Impact Printer)

    इम्पैक्ट प्रिंटर वह प्रिंटर होता है जिस मे कागज पर प्रिंट करने के लिए धातु का छोटे छोटे पिन लगा रहता है और उस पिन या रिबन मे इंक रहता है । जब यह पिन कागज से फिजिकल टच होता है तो प्रिंट कागज पर छ्प जाता है । इंपैक्ट प्रिंटर से एक बार मे एक अक्षर या एक शब्द या फिर एक लाइन प्रिंट हो सकता है । यह प्रिंटर काफी शोर करता है । प्रिंट करने के लिए प्रिंटर का हेड या पिन कागज से टकराता है तो प्रिंटर से काफी आवाज निकलता है । 

    1.   Dot Matrix Printer
    2.   Daisy Wheel Printer
    3.   Line Printer
     

    1. डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर (Dot Matrix Printer)

    डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर वह प्रिंटर जो प्रिंटिंग के लिए गोलियो या बिन्दु (Dot) का उपयोग करता है । यह इम्पैक्ट प्रिंटर का एक महत्वपूर्ण उदाहरण है । इस प्रिंटर मे एक लाइन मे छोटे - छोटे पिन लगे रहते हैं और जब ये पिन रिबन से टकराते हैं तो डॉट-डॉट करके कागज पर अक्षर छ्प जाते हैं । यह प्रिंटर उच्च गुणवत्तापूर्ण प्रिंटिंग और लम्बे समय तक टिकने की गारंटी देता है । लेकिन यह बहुत धीमी गति से  चलता है ।  स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय में मार्कशीट, रजिस्ट्रेशन कार्ड या अन्य दस्तावेजों को प्रिन्ट करने के लिए इसी प्रिंटर का यूज किया जाता है , रेलवे स्टेशन पर टिकट प्रिंटिंग के लिए या बैंक में पासबुक प्रिंट करने के लिए भी इसी प्रिंटर का उपयोग किया जाता है।        

     
    Dot matrix printer , dot matrix printer Kya hai



    2. डेज़ी-व्हील प्रिंटर (Daisy Wheel Printer)

     
    डेज़ी-व्हील प्रिंटर भी एक इम्पैक्ट प्रिंटर का उदाहरण है । यह छपाई के लिए गुल बहार फूल जैसा दिखने वाला प्लास्टिक व्हील का उपयोग करता है । इसमे एक मोटर भी लगा रहता है जो व्हील को तेजी से घूमता है । यह प्रिंटर प्रति सेकेंड 10 से 75 अक्षर प्रिंट कर सकता है । 

    daisy wheel printer , daisy wheel printer kya hai



    3. लाइन प्रिंटर  (Line Printer )

    लाइन प्रिंटर भी इम्पैक्ट प्रिंटर का एक उदाहरण है । यह बहुत तेज गति से कार्य करता है । जैसा की इसके नाम से ही स्पष्ट है लाइन प्रिंटर अर्थात यह एक ही बार मे एक लाइन प्रिंट कर सकता है । यह अपनी गति एलपीएस मे मापता है । साधारणतः यह लम्बे दस्तावेजो को प्रिंट करने के लिए उपयोग किया जाता है । 
    यह निम्न प्रकार के होते हैं - 
     
    1.   Drum Printer
    2.   Chain Printer
    3.   Band Printer
     
     

    ड्रम प्रिंटर ( Drum Printer) 


    ड्रम प्रिंटर मे प्रिंटिंग के लिए एक ड्रम का उपयोग किया जाता है । प्रिंटिंग के समय यह ड्रम मोटर की सहायता से बहुत तेज गति से घूमता है । यह एक लाइन प्रिंटर है जो एक बार मे पूरी लाइन प्रिंट कर सकता है । इसकी स्पीड बहुत ज्यादा होती है । ड्रम प्रिंटर एक मिनट मे 300 से लेकर 2000 लाइन प्रिंट करने की क्षमता रखता है । औद्योगिक क्षेत्र मे इस का बहुत उपयोग किया जाता है । 

    Drum Printer , Drum Printer Kya Hai



    चैन प्रिंटर (Chain Printer)

    चैन प्रिंटर एक प्रकारका प्रिंटर है जिस मे तेजी से घूमने वाली चैन का उपयोग किया जाता है और इसी कारण इसे चैन प्रिंटर भी कहा जाता है । इस प्रिंटर मे प्रिंटिंग के लिए बहुत परिश्रम करना परता है । यह प्रिंटर बहुत विशाल प्रिंटिंग के लिए उपयोग किया जाता है जैसे कि पोस्टर बनाने के लिए,  बैनर बनाने के लिए, विज्ञापन का पोस्टर बनाने के लिए आदि । चैन प्रिंटर एक विशेष विधि से प्रिंट करता है जो कपड़ो या अन्य पदार्थो पर उपयोग किया जा सकता है । 

    Chain Printer , Chain Printer Kya Hai



    बैंड प्रिंटर (Band Printer) 

    बैंड प्रिंटर भी इम्पैक्ट प्रिंटर का एक उदाहरण है यह चैन प्रिंटर के समान कार्य करता है । बैंड प्रिंटर मे चैन की जगह स्टील का बैंड (स्ट्राइप) यानि पट्टी का उपयोग करता है । यह प्रिंटर भी एक बार मे पूरी लाइन प्रिंट कर सकता है । इस मे प्रिंटिंग के लिए प्रिंटिंग हेड मे हर अक्षर के लिए अलग-अलग बैंड होता है जो उन अक्षरो की छपाई करता है । 
     
    Band Printer  , Band Printer Kya Hai



    2. नॉन इंपैक्ट प्रिंटर  (Non-Impact Printer in Hindi)


    नॉन इंपैक्ट प्रिंटर मे प्रिंटिंग के लिए प्रिंट हेड और कागज के मध्य सम्पर्क स्थापित नही होता है । इस मे प्रिंटिंग के लिए लेजर प्रिंटिंग तकनीक अपनायी जाती है अर्थात प्रिंटिंग के लिए स्प्रे या इलेक्ट्रॉनिक तकनीक अपनायी जाती है । इसे से उच्च गुणवत्तापूर्ण प्रिंटिंग का उत्पादन होता है । यह इम्पैक्ट प्रिंटर से बिल्कुल भिन्न होता है । 

    नॉन इंपैक्ट प्रिंटिंग के उदाहरण 

    1.  लेजर प्रिंटर  
    2.  फोटो प्रिंटर 
    3. इंकजेट प्रिंटर 
    4. पोर्टेबल प्रिंटर 
    5.  मल्टी फंक्शनल प्रिंटर 
    6.  थर्मल  प्रिंटर 


    1. लेजर प्रिंटर  (Laser Printer )

    लेजर प्रिंटर एक प्रकार का नॉन इंपैक्ट प्रिंटर है जो बहुत तेज गति से और क्लियर प्रिंट करता है । यह प्रिंटर भी डॉड -डॉट के द्वारा ही प्रिंट करता है परन्तु यह डॉट इतना नजदीक रहता है कि नंगे आंखों से देखने पर बिल्कुल पता नहीं चलता है । प्रिंटर के अंदर एक क्वार्ट्ज लगा रहता है जिसमें सूखी पाउडर का प्रयोग किया जाता है। यह थोड़ा महंगा प्रिंटर है लेकिन इस की क्वालिटी बहुत अच्छी होती है और इस की प्रिंटिंग लम्बे समय तक चलती है। इस को छह महीने तक अगर यूज नहीं किया जाए तो भी इस का पाउडर खराब नही होता है। 

    Laser Printer, Laser Printer Kya Hai



    2. फोटो प्रिंटर  (Photo Printer )

    फोटो प्रिंटर एक प्रकार का कलर प्रिंटर है । जो हमें उच्च गुणवत्ता वाले फोटो प्रिंट कर देता है । इस प्रिंटर में नोजल की संख्या अधिक रहती है। कुछ प्रिंटर में मिडिया कार्ड रीडर की सुविधा भी रहती है। 

    Photo Printer , Photo Printer Kya Hai



    3. इंकजेट प्रिंटर (Inkjet Printer )

    इंकजेट प्रिंटर एक प्रकार का नॉन कम्पैक्ट प्रिंटर है जो प्रिंट करने के लिए स्याही की छोटी छोटी बून्दो का प्रयोग करता है । इस प्रिंटर में इंक कार्ट्रिज होते हैं जिन में अलग-अलग रंग के स्याही होते हैं। इंकजेट प्रिंटर का उपयोग घर और ऑफिस में ज्यादा किया जाता है क्योंकि यह कम किमत में अच्छी क्वालिटी का प्रिंट देता है।  लेकिन इस का यूज पन्द्रह से बीस दिन तक नहीं किया जाए तो इस का इंक सूख जाता है और इस की प्रिंटिंग भी लम्बे समय तक नहीं चलती है। 

    Inkjet printer Kya hai , inkjet printer




    4. पोर्टेबल प्रिंटर (Portable Printer)

    पोर्टेबल प्रिंटर एक ऐसा प्रिंटर है जिसे आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है। यह बहुत छोटे आकार का होता है और इसकी वजन भी बहुत कम होती है। लोग इसे यात्रा के दौरान रास्ते में भी लेकर जाते हैं और इस का उपयोग भी करते हैं अपनी जरूरत के हिसाब से। यह वायरलेस भी कनेक्ट होता है अर्थात आप ब्लूटूथ या वाई-फाई से कनेक्ट कर सकते हैं। यह मोबाइल, टैबलेट और लैपटॉप सभी डिवाइस में काम करता है। यह प्रिंटर अक्सर डौक्यूमेट्स , फोटोज़ और छोटे फॉर्मेंट प्रिंटिंग की जरूरत को पूरा करने के लिए यूज किया जाता है। 

    Portable Printer , Portable Printer Kya Hai



    5. मल्टी फंक्शनल प्रिंटर (Multi Functional Printer)

    मल्टी फंक्शनल प्रिंटर (MFP) हम उस प्रिंटर को कहते है जो सभी कामो को एक ही मशीन में कर सकता है।  इसे ऑल इन वन प्रिंटर भी कहा जाता है। इस मे मुख्य रूप से चार प्रकार के कार्य किए जाते हैं - 
    • दस्तावेजो की प्रिंटिग
    • जिरॉक्स 
    • स्कैनिंग 
    • फैक्स 
    इस का उपयोग घर, ऑफिस, छोटे या फिर बड़े व्यापार में भी किया जाता है । यह बहुत कम जगह घेरता है क्योंकि सभी सुविधा एक ही डिवाइस में रहता है और अलग अलग प्रिंटर खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती है। 

    Multi Functional Printer , Multi Functional Printer  Kya Hai , Mfp , All In One Printer




    6. थर्मल प्रिंटर (Thermal Printer)

    थर्मल प्रिंटर हम उस प्रिंटर को कहते है जो मोम आधारित रिबन को गर्मी से पिघलकर अक्षरो को  प्रिंट करता है। इस प्रिंटर से प्रिंट किया गया रसीद लम्बे समय तक नहीं टिक पाता है और एक समय के बाद यह फिका पर जाता है। इस प्रकार के प्रिंटर का उपयोग एटिएम रसीद, जनरल स्टोर का रसीद, पेट्रोल पंप का रसीद टिकट प्रिंटिंग मे किया जाता है । 

    Thermal Printer, Label design, Lable Printer, Thermal Transfer



    थर्मल प्रिंटर दो प्रकार के होते हैं - 
    (ए) डायरेक्ट थर्मल प्रिंटर 
    (बी) थर्मल ट्रांसफर प्रिंटर 
     

    डायरेक्ट थर्मल प्रिंटर 

    डायरेक्ट थर्मल प्रिंटर सीधे थर्मल पेपर पर गर्मी का उपयोग करके प्रिंट करते हैं। इनका उपयोग आमतौर पर रसीद प्रिंट करने के लिए किया जाता है, जैसे कि किराना दुकानों, रेस्टोरेंट्स, और टिकट काउंटरों पर।

    थर्मल ट्रांसफर प्रिंटर 

    थर्मल ट्रांसफर  प्रिंटर रिबन और हीट का उपयोग करके प्रिंट करते हैं। इसमें रिबन पर मौजूद इंक को गर्मी से पिघलाकर साधारण पेपर या थर्मल पेपर पर ट्रांसफर किया जाता है। ये प्रिंटर अधिक टिकाऊ और लंबे समय तक चलने वाले प्रिंट के लिए उपयोग किए जाते हैं, जैसे बारकोड लेबल्स, शिपिंग लेबल्स, आदि।

    Must Read ( ये भी जरूर पढ़ें)



    प्रिंटर का उपयोग  | Uses Of Printer In Hindi)

    आज कल प्रिंटर भी कम्प्यूटर के महत्वपूर्ण भागो में से एक है। इसके बिना आज का जमाना अधूरा रह जाएगा। ऐसा कोई भी संस्था नहीं है जहां प्रिंटर की आवश्यकता न पड़े। आइये जानते हैं प्रिंटर के कुछ महत्वपूर्ण उपयोगो को 

    प्रिंटर के उपयोग निम्नलिखित हैं:-

    • कार्यालय दस्तावेजों की Printing करने के लिए प्रिंटर का उपयोग किया जाता है।
    • छात्रों के Notes और Projects प्रिन्ट करने के लिए प्रिंटर का उपयोग।
    • Business के लिए बिल और चालान के प्रिंटआउट तैयार करने के लिए |
    • पुस्तकालय और संस्थाओं में सामग्री को प्रिंट करने के लिए 
    • Books,Magazines और अन्य प्रकाशनों को चमकीले रंगों और उच्च गुणवत्ता में छापने के लिए प्रिंटर का उपयोग किया जाता है। 
    • Photography की जरूरतों के लिए घर पर फोटो प्रिंटर का उपयोग करना |
    • बारकोड प्रिंट करने के लिए प्रिंटर की आवश्यकता होती है। 
    • रेलवे टिकट काउंटर पर टिकट प्रिंटिंग के लिए उपयोग किया जाता है। 
    • सायबर कैफे में डौक्यूमेंट्स प्रिंट के लिए प्रिंटर का उपयोग किया जाता है 
    • फोटो सॉप पर भ इस का उपयोग किया जाता है। 


    FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों)


    Q1. प्रिंटर क्या है और इसके प्रकार?
    And. प्रिंटर एक आउटपुट डिवाइस है जो सॉफ्ट कॉपी को हार्ड कॉपी में बदल कर देता है । 
    Q2. प्रिंटर का हिंदी क्या है?
    Ans. प्रिंटर को हम हिंदी में छापने वाला मशीन या यंत्र कहते हैं । 
    Q3. प्रिंटर कितने प्रकार के होते हैं?
    Ans . प्रिंटर मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं । इंपैक्ट प्रिंटर और नॉन इंपैक्ट प्रिंटर
    Q4. प्रिंटर कौन सी डिवाइस है?
    Ans. प्रिंटर एक आउटपुट डिवाइस है। 
    Q5. प्रिंटर क्या प्रिंट करता है?
    Ans. प्रिंटर टेक्ट्स , इमेज आदि प्रिंट करता है। 

    निष्कर्ष (Conclusion)

    प्रिय पाठकों इस लेख में हम ने प्रिंटर की पूरी जानकारी दी है। साथ ही एक एक पॉइंट को विस्तार से समझाया है साथ में इमेज का भी यूज किया गया है। आशा करता हूं कि यह पोस्ट आप सभी को पसंद आया होगा । यदि इस मे कोई त्रुटी रह गई है तो आप हमें नीचे टिप्पणि कर बताए हम उस को दूर करने की कोशिश करेंगे और आप हमारे साथ जुड़े रहे ऐसी ही रोचक जानकारी के लिए। 

    एक टिप्पणी भेजें

    0टिप्पणियाँ

    एक टिप्पणी भेजें (0)