कम्प्यूटर मे पासवर्ड कैसे लगाए
- कम्प्यूटर मे पासवर्ड लगाने के लिए आप को सबसे पहले कीबोर्ड मे टाईप करना है windows button + R तो run command ओपन हो जायेगा
- फिर उस मे टाईप करना है control panel और enter प्रेस करना है control panel खुल जायेगा
- control panel मे user account and family safety के अंतर्गत add or remove user account पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आप को create a password for your accounts पर क्लिक करना है ।
- अब आप को पासवर्ड डालने का ऑप्शन दिखाई देगा
- जो पासवर्ड आप अपने पीसी के लिए रखना चाहते हैं उसे new password वाले बॉक्स मे डाले और फिर वही पासवर्ड ठीक इस के नीचे confirm new password वाले बॉक्स मे डाले
- tupe a password hint वाले बॉक्स मे कोई ऐसा नाम टाईप करे जो आपके दिमाग मे हमेशा रहता हो पासवर्ड भूल जाने पर इसे आप यूज कर सकते हैं ।
- Create password पर क्लिक करे
- अब आप का PC पासवर्ड से सुरक्षित है और कोई भी व्यक्ति बिना पासवर्ड छेड़ छाड़ नही कर सकता
 |
USER ACCOUNTS AND FAMILY SAFETY |
 |
CREATE A PASSWORD FOR YOUR ACCOUNT |
 |
ENTER PASSWORD |
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ