रिमोट डेस्कटॉप कनेक्शन क्या है ? | What Is Remote Desktop Connection In Hindi

MUKESH CHOUDHARY
By -
0

 Computer remote desktop connection 

रिमोट डेस्कटॉप कनेक्शन एक ऐसी प्रक्रिया है जिस मे दो कम्प्यूटरो को आपस मे सॉफ्टवेयर द्वारा इंटर्नेट के माध्यम से कनेक्ट किया जाता है और स्क्रीन शेयर किया जाता है। इस प्रक्रिया द्वारा दूर बैठे ही सॉफ्टवेयर संबंधित समस्याओ को हल किया जा सकता है ।
स्क्रीन शेयर करने के लिए Team viewer, Ammy Admin , Chrome Remote desktop, Microsoft Netmeating , Join me,  Screen Play, Any Desk आदि सॉफ्टवेयर का भी यूज किया जाता है । 

दो कम्प्यूटरो के बीच रिमोट डेस्कटॉप कनेक्शन स्थापित करना जब दोनो कम्प्यूटर एक ही नेटवर्क से जुड़ा हो 

remote desktop connection,rdc
REMOTE DESKTOP CONNECTION



जिस कम्प्यूटर को हमे  रिमोटली कनेक्ट करना है उस मे निम्न सेटिंग करना परेगा:- 

Start  button पर क्लिक करे और सर्च लिस्ट मे आप को  computer दिखाई देगा उस पर राइट क्लिक कर properties मे चले जाए 
properties मे आप को remote settings पर क्लिक करना है और इस के बाद एक नया डायलॉग बॉक्स खुलकर आयेगा 

डायलॉग बॉक्स allow remote assistance connection to this computer पर टिक मार्क लगाए 

डायलॉग बॉक्स मे नीचे remote desktop  के अंतर्गत तीन ऑप्शन नजर आएगा 

इस मे तीसरा और अंतिम ऑप्शन allow connections only from computer running remote desktop with network level authentication पर टिक लगाना है और  Apply कर OK कर देना है ।  
इतना करने के बाद इस कम्प्यूटर का सेटिंग पूरा हो जाता है । 


remote desktop connection , computer remote desktop connection
Remote desktop connection 





अब आप को दूसरी कम्प्यूटर पर आ जाना है ।  
दूसरी कम्प्यूटर मे आप को windows 🪟  बटन के साथ R प्रेस करना और run command मे mstsc टाईप कर enter प्रेस करना है  ।
अब आप के सामने  remote desktop connection   आ जाएगा उस मे computer के सामने एक बॉक्स दिखाई देगा उस बॉक्स मे आप को उस कम्प्यूटर का नाम टाईप करना है जिसे आप रिमोट डेस्कटॉप कनेक्शन द्वारा ऐक्सेस करना चाहते हैं और एण्तर प्रेस कर पासवर्ड डालकर connect पर  क्लिक कर देना है । 

कनेक्ट करते ही सामने आ जाएगा पहली कम्प्यूटर का स्क्रीन अब आप जो भी करना चाहते हैं पीसी मे वो आप कर सकते है और सॉफ्टवेयर संबंधित कोई भी प्रॉब्लम हल कर सकते हैं । 


याद रहे जिस कम्प्यूटर को आप remote desktop connection  द्वारा ऐक्सेस करना चाहते हैं उस कम्प्यूटर मे यूजर नेम और पासवर्ड लगा होना चाहिए। बिना यूजर आई डी और पासवर्ड के रिमोट डेस्कटॉप कनेक्शन काम नही भी कर सकता है 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)