पीडीएफ फाइल को पासवर्ड से सुरक्षित करने का सबसे आसान विधि कौन सा है आईये जानते हैं ।
- Ms word मे 2010 से पहले के वर्शन मे पीडीएफ फाइल को encrypted यानि पासवर्ड से सुरक्षित करने का कोई ऑप्शन नही है परन्तु ऑनलाइन एक ऐसा site है जिसकी सहायता से आप बहुत आसानी से पीडीएफ फाइल को पासवर्ड protected बना सकते हैं ।
- सबसे पहले आप को ms word मे एक पीडीएफ फाइल बनाना है और उसको डेस्कटॉप पर सेव कर लेना है ।
- अब आप को Google Chrome मे जाकर टाईप करना है
- smallpdf.com/protect-pdf
- इस साइट को ओपन करने के बाद आप को drop pdf here choose file का ऑप्शन दिखाई देगा
- यहां आप को पीडीएफ फाइल को अपलोड करना है जिसे आप पासवर्ड से सुरक्षित करना चाहते हैं ।
- फाइल अपलोड करने के बाद choose your password का ऑप्शन मिलेगा ।
- पासवर्ड डालकर नीचे दिए गए बॉक्स मे दुबारा वही पासवर्ड दर्ज करें और encrypt pdf button पर क्लिक करें ।
- कुछ सेकंड की प्रक्रिया के बाद password protected pdf file बनकर तैयार हो जायेगा
- इस के बाद आप इस फाइल को डाउनलोड कर लें।
Must read
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ